¡Sorpréndeme!

Republic Day: 2023 के वीरता पुरस्कारों की हुई घोषणा, जवानों को किया जाएगा सम्मानित | Gallantry Award

2023-01-26 184 Dailymotion

#republicday #kirtichakraawardees #gallantryawards

74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार देर शाम 2023 के वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस साल सेना के 2 जवानों को कीर्ति चक्र और 7 को शौर्य च्रक से सम्मानित किया जाएगा. मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा. वहीं, मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को शौर्य चक्र मिलेगा.